अवैध शराब के साथ वाहन जब्त तस्कर फरार
पुलिस अधीक्षक पाली आनंद शर्मा के निर्देशन पर अवैध मादक पदार्थ धरपकड़ अभियान के तहत
पुलिस थाना रास ने गस्त के दौरान 30 कार्टून बीयर 7 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है परिवहन कर रही टाटा मैजिक वेन नंबर आरजे01टीए3674 को भी जब्त की है पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपाल यादव के आदेश अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत वर्ता अधिकारी जैतारण सुरेश कुमार सुपरविजन में थानाधिकारी रास प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया टीम द्वारा रात्रि मुखबिर की सूचना पर नाका बंदी की जा रही थी की टाटा मैजिक आते हुए देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो टाटा मैजिक ड्राइवर ऑटो को छोड़कर जंगल में भाग गया पुलिस ने टाटा मैजिक में भरा अवैध शराब बरामद कर ड्राइवर की तलाश शुरू की है पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना अनुसार टाटा मैजिक नंबर आरजे01टीए3674 में ब्यावर से भरकर बाबरा की ओर ले जा रहे अंग्रेजी शराब को बरामद किया है ।
रिपोर्टर - बाबूलालपवार सोजतरोड
पाली राजस्थान
पुलिस अधीक्षक पाली आनंद शर्मा के निर्देशन पर अवैध मादक पदार्थ धरपकड़ अभियान के तहत
पुलिस थाना रास ने गस्त के दौरान 30 कार्टून बीयर 7 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है परिवहन कर रही टाटा मैजिक वेन नंबर आरजे01टीए3674 को भी जब्त की है पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपाल यादव के आदेश अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत वर्ता अधिकारी जैतारण सुरेश कुमार सुपरविजन में थानाधिकारी रास प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया टीम द्वारा रात्रि मुखबिर की सूचना पर नाका बंदी की जा रही थी की टाटा मैजिक आते हुए देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो टाटा मैजिक ड्राइवर ऑटो को छोड़कर जंगल में भाग गया पुलिस ने टाटा मैजिक में भरा अवैध शराब बरामद कर ड्राइवर की तलाश शुरू की है पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना अनुसार टाटा मैजिक नंबर आरजे01टीए3674 में ब्यावर से भरकर बाबरा की ओर ले जा रहे अंग्रेजी शराब को बरामद किया है ।
रिपोर्टर - बाबूलालपवार सोजतरोड
पाली राजस्थान



0 टिप्पणियाँ