खिंवाड़ा पाली
यज्ञ में आहुति दे खेड़ा देवी से मांगी खुशहाली
पाली जिले के खिंवाड़ा कस्बे के खेड़ा देवी मंदिर प्रांगण में नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 7 जोड़ों ने शुभ मुहूर्त में हवन में आहुतिया दी । और अमन खुशियाली की कामना की । इस अवसर पर खेड़ा देवी गादीपति भोपाजी जसाराम देवासी, रोकड़ सेवक, सुरेश चौधरी, जगदीश सोनी, ढलाराम देवासी, वोराराम देवासी, राजू देवासी, किशोर मालवीय, रूपेश सोनी, हितेश माली,प्रभु लाल, सूजाराम, रतनलाल माली,विक्रम देवासी, नरेश देवासी,सहित मौजूद रहे ।
रिपोर्टर-गोविंद सुथार
खिंवाड़ा पाली राजस्थान
यज्ञ में आहुति दे खेड़ा देवी से मांगी खुशहाली
पाली जिले के खिंवाड़ा कस्बे के खेड़ा देवी मंदिर प्रांगण में नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 7 जोड़ों ने शुभ मुहूर्त में हवन में आहुतिया दी । और अमन खुशियाली की कामना की । इस अवसर पर खेड़ा देवी गादीपति भोपाजी जसाराम देवासी, रोकड़ सेवक, सुरेश चौधरी, जगदीश सोनी, ढलाराम देवासी, वोराराम देवासी, राजू देवासी, किशोर मालवीय, रूपेश सोनी, हितेश माली,प्रभु लाल, सूजाराम, रतनलाल माली,विक्रम देवासी, नरेश देवासी,सहित मौजूद रहे ।
रिपोर्टर-गोविंद सुथार
खिंवाड़ा पाली राजस्थान




0 टिप्पणियाँ