सोजत पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई 444 किलो 390 ग्राम डोडा पोस्ट बरामद स्कॉर्पियो गाड़ी को छोड़कर भागे तस्कर
सोजत पाली
सोजत पुलिस की बड़ी कार्रवाई पाली जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ तथा जिले को नशा मुक्त बनाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल सोजत पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार के निर्देशन में रामेश्वर भाटी पुलिस थाना सोजत सिटी थानाधिकारी सूजाराम बगड़ी नगर संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई कर नाकाबंदी के दौरान गंग स्वामी गौशाला के पास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी RJ 02UA6626 से 444 किलो 390 ग्राम डोडा पोस्ट बरामद करने में सफलता हासिल की है।
सोजत पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार ने बताया कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस थाना बगड़ी नगर हलका क्षेत्र से नाकाबंदी तोड़कर भाग गई है।
जो संदिग्ध है जो सांडिया सोजत सिटी की तरफ आ सकती है चंडावल प्रभारी मादाराम मय सरकारी वाहन के ग्राम सांडिया नाका बंदी पर पहुंचे नाकाबंदी में एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी बगड़ी नगर की तरफ से तेज गति से आई जिसमें चालक व पास में बैठा एक अन्य व्यक्ति दिखाई दिया जिसको रुकने का इशारा किया मगर नाकाबंदी तोड़कर सांडिया से छितरिया जाने वाले कच्चे मार्ग की तरफ लेकर भाग गए।
मगर घनी झाड़ियां व रात्रि समय होने से उक्त दोनों व्यक्ति स्कॉर्पियो गाड़ी को छोड़कर फरार हुए पुलिस मुलाजिमों की तलाश कर रही है
पकड़े गए डोडा पोस्ट की कीमत
करीब 22 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।
बाबूलाल पंवार सोजत रोड


0 टिप्पणियाँ