BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

चिकित्सा विभाग के लिए फिर राहत भरी खबर ..सोजत रोड के युवक की रिपोर्ट मिली निगेटिव, कोरोना वायरस से संदिग्ध मानते हुए लिया था सेम्पल

चिकित्सा विभाग के लिए फिर राहत भरी खबर सोजत रोड के युवक की रिपोर्ट मिली निगेटिव, कोरोना वायरस से संदिग्ध मानते हुए लिया था सेम्पल


पाली

15 मार्च 2020 सोजत रोड कस्बे के युवक की रिपोर्ट निगेटिव मिली। इस युवक को शनिवार को कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मानते हुए इसका सेम्पल जांच के लिए भेजा था। रविवार को इस युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। फिर भी विभाग कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट है। सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि पाली जिले के सोजतरोड निवासी 38 वर्षीय युवक गत दिनों दुबई से लौटा था। शनिवार को इस युवक को बुखार व खांसी की शिकायत होने पर सोजतरोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सक को दिखाया । जिसमें बुखार व खांसी होना पाया गया । वहां पर चिकित्सक द्वारा दुबई से लौटने की ट्रैविंग हिस्ट्री लेकर पाली के बांगड़ अस्पताल में रैफर किया गया । जिसे बांगड़ अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया । पाली में इस युवक के स्वाब का नमूना लेकर जांच के लिए जोधपुर भेजा गया । चिकित्सा विभाग को इसकी जांच रिपोर्ट  निगेटिव मिली। हालांकि इस रिपोर्ट के बाद चिकित्सा विभाग ने राहत भरी सांस ली है। फिर भी चिकित्सा विभाग की ओर से वहां पर एतिहातिक तौर पर सावधानी बरतने के लिए निर्देशित किया गया है बताते चले कि सोजतरोड में इस युवक के समीप रहने वाले सभी सदस्यों व आसपास के लोगों की चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई । युवक के घर पर एवं रिश्तेदारों के यहां पर चिकित्सा विभाग द्वारा एक प्रतिशत हाईपोक्लोराइड सोल्यूशन से मोपिंग करवाई गई थी। चिकित्सा विभाग अभी भी आमजन से अपील करता है कि भीड़ वाली जगहों , जिसमें गेर मेले इत्यादि में नहीं जाएं और अपने आप को कोरोना वायरस से बचाएं । गौरतलब है कि कोरोना वायरस का अभी कोई सटीक इलाज नहीं है । अतः बचाव ही उपचार है ।



टीम news27rajasthan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ