BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

अम्बेडकर जयंती व रामनवमीं मनाई

अम्बेडकर जयंती व रामनवमीं मनाई

सोजत सिटी
रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक भव्य शोभायात्रा जुलूस निकाला गया। उल्लेखनीय है कि भगवान राम के जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,दुर्गा वाहिनी सहित विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा रविवार को स्थानीय जैतारणीया गेट से भगवान श्री राम एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा जुलूस का आगाज किया गया जिसके बाद यह जुलूस शहर के बिलाड़िया गेट,जोधपुरिया गेट, पाली दरवाजा,स्वामी विवेकानंद मार्ग,चोगानीया का बास,नव चौकिया,आड़ा बाजार,चारभुजा मंदिर,धान मंडी,सब्जी मंडी, सिनेमा तिराहा,राजपाल गेट, पुलिस थाना होते हुए मोती चंद सेठिया विद्यालय पहुंचकर विसर्जित हुआ इस दौरान पूरा शहर भगवा मय हो गया तथा जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। इस मौके डॉ श्री लाल  सुथार,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपूरोहित,सरपंच  कन्हैयालालओझा,सोहन मेवाड़ा,  कैलाश चावला,पार्षद रामअवतार भाटी, ताराचंद टांक,गजेन्द्र साखला,जय तंवर,  उगमराज,तरुण,ताराचंद बौराणा,सरिता पालरिया, महेंद्र जोशी,किरण,राधा, सहित आदि उपस्थित थे। वही इस शोभायात्रा जुलूस को लेकर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही तथा पुलिसउपअधिक्षक चंदन सिंह राठौड़,सीआई गौरव अमरावत,सेकंड ऑफिसर भीखाराम,सोजत रोड थाना अधिकारी सुरेश चंद्र,शिवपुरा थानाधिकारी,अरविंद कुमार सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा ।

रिपोर्टर-नत्थाराम बोराणा
सोजत पाली राजस्थान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ