BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

चलती कार का निकला पहिया कार चालक सहायक अभियंता की दर्दनाक मौत

चलती कार का निकला पहिया कार चालक की दर्दनाक मौत

मृतक चिड़ावा निवासी बिजली विभाग सहायक अभियंता ,शिवपुरा पुलिस मोके पर

पाली मारवाड़




जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरा थाना  जाडन मुख्य हाइवे पर महेश्वर आनंद आश्रम के पास आज दोपहर को एक कार  के आगे का  पहिया निकल जाने से गाड़ी पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
शिवपुरा थाना पुलिस के अनुसार कार चालक झुंझुनू जिला निवासी चिड़ावा में कार्यरत बिजली विभाग सहायक अभियंता आजाद यादव सहायक अभियंता था। जो  अपनी पत्नी से मिलने के लिए सिरोही जा रहे थे अचानक जाडन के निकट हुंडई कार गाड़ी का आगे का पहिया निकल गया गाड़ी हाईवे के नीचे गहरी खाई में जा गिरी और गाड़ी के पलछड़े उड़ गए मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया। सूचना से जाडन चौकी पुलिस जाब्ता और शिवपुरा थाना अधिकारी  ओर एलएनटी रूट पेट्रोलिंग प्रभारी महिपाल सिंह मौके पर पहुंचे शव को मुश्किल से   गाड़ी से बाहर निकाला ।
मृतक के शव को राजकीय अस्पताल बांगड़ चौकी रखवाया गया है परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव को सुपुर्द किया जाएगा ।

रिपोर्टर- सुरेश पंवार 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ