BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

सोबडावास गांव राजस्व रिकॉर्ड में आबादी दर्ज नहीं होने से ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का लिया था निर्णय विधायक के आश्वासन पर माने

चोपड़ा पाली

सोबडावास  गांव राजस्व रिकॉर्ड में आबादी दर्ज नहीं होने  से ग्रामीणों ने  मतदान का बहिष्कार करने का लिया था निर्णय




     सोजत विधानसभा क्षेत्र के विधायक  शोभा चौहान ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन पर ग्रामीण मान गए और वोट देने का लिया निर्णय

 सरकार और प्रशासन स्वीप कार्यक्रम के तहत कभी रैली निकालकर सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर धुरासनी पंचायत के सोबडावास गांव की 900 जनसंख्या फिर भी गाव आबादी में नहीं है। ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार के तहत गांव में रैली निकालकर मत नहीं देने का संकल्प लिया था। ग्रामीणों की लंबे समय से चल रही मांग को प्रशासन द्वारा पूर्ण नहीं करने पर लोकसभा चुनाव का विरोध जताते हुए सोमवार दोपहर 1 बजे तक धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। सूचना पत्र सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शोभा चौहान सोबडावास  गांव पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा जल्दी राजस्व रिकॉर्ड में आबादी में लाने की बात की तथा प्रतिदिन टैंकर से पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण मान गए और वोट देने का निर्णय लिया। इस मौके पर जोराराम पटवारी धुरासनी, छोटू दास, मिठालाल, नारायण लाल सेन, गोकुलराम , मदन सिंह राजपुरोहित, भंवर लाल, नेनाराम भागीरथ जाट, आदुराम ,गोपाराम ,गोविंद, पिस्ता देवी ,पूजा देवी,छोटा देवी ,कविता ,पोनी देवी,  आदि ग्रामीण मौजूद थे ।


रिपोर्टर-दिनेश गोस्वामी
चोपड़ा पाली राजस्थान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ