शोभायात्रा के दौरान आवारा पशु की भगदड़ से चार घायल आवारा पशुओं को लेकर नगर परिषद नही दे रहा है ध्यान
पाली - पाली शहर में सैन समाज की शोभायात्रा में आवारा पशु घुस गया जिसको लेकर भगदड़ मच गई जिसमें 4 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । हालाँकि हर ये शहर में पहला मामला नहीं है जिसमे आवारा पशुओ द्वारा ऐसी घटनाओ को अंजाम दिया गया हो लेकिन नगर परिषद् प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से हमेशा मुँह मोड़ लेता है इस लिए ऐसे हादसों को देखना पड़ता है। जबकि नगर परिषद् की जिम्मेवारी बनती हे की आवारा पशुओ को काजी हाउस में भेजा जाये लेकिन नगर परिषद् का सुस्त ढंग फिर किसी और हादसे के इंतजार में है।
रिपोर्टर- रमेश दायमा
पाली राजस्थान
पाली - पाली शहर में सैन समाज की शोभायात्रा में आवारा पशु घुस गया जिसको लेकर भगदड़ मच गई जिसमें 4 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । हालाँकि हर ये शहर में पहला मामला नहीं है जिसमे आवारा पशुओ द्वारा ऐसी घटनाओ को अंजाम दिया गया हो लेकिन नगर परिषद् प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से हमेशा मुँह मोड़ लेता है इस लिए ऐसे हादसों को देखना पड़ता है। जबकि नगर परिषद् की जिम्मेवारी बनती हे की आवारा पशुओ को काजी हाउस में भेजा जाये लेकिन नगर परिषद् का सुस्त ढंग फिर किसी और हादसे के इंतजार में है।
रिपोर्टर- रमेश दायमा
पाली राजस्थान

0 टिप्पणियाँ