https://www.youtube.com/news27rajasthan
प्रसासन की फिर खुली पोल
सोजत रोड ( पाली)
मारवाड़ जंक्शन
एंबुलेंस 108 खराब होने से 1 घंटे तड़पता रहा मरीज निजी वहां से ले गए अस्पताल
मारवाड़ उपखण्ड के उपखण्ड मुख्यालय पर 108 एम्बुलेंस तो उपलब्ध है लेकिन कई बार एम्बुलेंस खराब हो जाती है जो रास्ते मे ही खड़ी रहती है । आज इसी एम्बुलेंस में एक प्रसूता को पाली रेफर किया गया जिसे 108 एम्बुलेंस मारवाड़ जंक्शन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर रवाना तो हो गई लेकिन रास्ते मे जोगडा वास के पास चलती चलती अचानक बंद हो गई जिसको प्रसूता के परिजनों ने भी काफी धक्का लगाया लेकिन वापस चालू नही तब चालक ने 104 एमबुलेंस को बुलाया तब तक प्रसूता तड़पती रही । 2 घण्टे बाद पहुची 104 तब तक तड़पती रही प्रसूता
पूर्व में मारवाड़ की इस अस्पताल की एम्बुलेंस कई बार बीच रास्ते मे खराब हो चुकी महीने भर पूर्व यही वाहन 4 दिन चवाड़ीया गाव के सड़क पर पड़ी रही फिर भी प्रसासन नही जागा , मारवाड़ उपखण्ड के सामुदायक केंद्र की लापरवाही बार बार सामने आ रही फिर भी जिला मुख्यालय से इन अस्पताल की तरफ ध्यान नही जा रहा
REPOTER-बाबूलाल पंवार
सोजत रोड,पाली,राजस्थान
न्यूज27राजस्थान
प्रसासन की फिर खुली पोल
सोजत रोड ( पाली)
मारवाड़ जंक्शन
एंबुलेंस 108 खराब होने से 1 घंटे तड़पता रहा मरीज निजी वहां से ले गए अस्पताल
मारवाड़ उपखण्ड के उपखण्ड मुख्यालय पर 108 एम्बुलेंस तो उपलब्ध है लेकिन कई बार एम्बुलेंस खराब हो जाती है जो रास्ते मे ही खड़ी रहती है । आज इसी एम्बुलेंस में एक प्रसूता को पाली रेफर किया गया जिसे 108 एम्बुलेंस मारवाड़ जंक्शन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर रवाना तो हो गई लेकिन रास्ते मे जोगडा वास के पास चलती चलती अचानक बंद हो गई जिसको प्रसूता के परिजनों ने भी काफी धक्का लगाया लेकिन वापस चालू नही तब चालक ने 104 एमबुलेंस को बुलाया तब तक प्रसूता तड़पती रही । 2 घण्टे बाद पहुची 104 तब तक तड़पती रही प्रसूता
पूर्व में मारवाड़ की इस अस्पताल की एम्बुलेंस कई बार बीच रास्ते मे खराब हो चुकी महीने भर पूर्व यही वाहन 4 दिन चवाड़ीया गाव के सड़क पर पड़ी रही फिर भी प्रसासन नही जागा , मारवाड़ उपखण्ड के सामुदायक केंद्र की लापरवाही बार बार सामने आ रही फिर भी जिला मुख्यालय से इन अस्पताल की तरफ ध्यान नही जा रहा
REPOTER-बाबूलाल पंवार
सोजत रोड,पाली,राजस्थान
न्यूज27राजस्थान


0 टिप्पणियाँ