पक्षियों के परिंडे बांध कर दाना पानी उपलब्ध कराने का लिया संकल्प
चौपड़ा पाली । तेज गर्मी व सूखते जा रहे जल स्रोत के चलते पानी की तलाश में भटकने वाले परिंदों का दाना पानी उपलब्ध कराने को लेकर मेव मैं केशरपुरी जी मंदिर तालाब व अन्य स्थानों पर 21 परिंदे लगाए एवं दाना पानी देने का संकल्प लिया इस मौके पर समाजसेवी नरपतसिंह चोपड़ा ने कहा कि प्राणी की सेवा ईश्वर की सेवा समान होती है मूक पशु पक्षियों की सेवा के बिना जीवन का कल्याण नहीं हो सकता है और इससे मानव जाति का कल्याण हो सकता है मांसाहार का त्याग कर शाकाहार को बढ़ावा देना होगा तभी पशु पक्षी के जीवन की रक्षा होगी जीव दया बिना प्रकृति का संरक्षण नहीं है जियो और जीने दो वाक्य को सभी जीवन में आत्मसात करें इस अवसर पर धर्मेंद्र हनुमानसिंह कम्पाउंडर बाबूलाल आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर-दिनेश गोस्वामी
चौपड़ा पाली राजस्थान
चौपड़ा पाली । तेज गर्मी व सूखते जा रहे जल स्रोत के चलते पानी की तलाश में भटकने वाले परिंदों का दाना पानी उपलब्ध कराने को लेकर मेव मैं केशरपुरी जी मंदिर तालाब व अन्य स्थानों पर 21 परिंदे लगाए एवं दाना पानी देने का संकल्प लिया इस मौके पर समाजसेवी नरपतसिंह चोपड़ा ने कहा कि प्राणी की सेवा ईश्वर की सेवा समान होती है मूक पशु पक्षियों की सेवा के बिना जीवन का कल्याण नहीं हो सकता है और इससे मानव जाति का कल्याण हो सकता है मांसाहार का त्याग कर शाकाहार को बढ़ावा देना होगा तभी पशु पक्षी के जीवन की रक्षा होगी जीव दया बिना प्रकृति का संरक्षण नहीं है जियो और जीने दो वाक्य को सभी जीवन में आत्मसात करें इस अवसर पर धर्मेंद्र हनुमानसिंह कम्पाउंडर बाबूलाल आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर-दिनेश गोस्वामी
चौपड़ा पाली राजस्थान





0 टिप्पणियाँ