BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

ढीले तारों से कभी भी हो सकता है हादसा विभाग नही दे रहा ध्यान ... सोजत के नया गांव व चोपड़ा का है मामला

ढीले तारों से कभी भी हो सकता है हादसा
    विभाग नही दे रहा ध्यान ... सोजत के नया गांव व चोपड़ा का है मामला 
           
चौपड़ा

 डिस्कॉम के अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य के प्रति कितने सजग व  तत्पर है इसका उदाहरण नयागांव व  चौपड़ा मोडी नाड़ी के पास जमीन के पास झूल रही 11 केवी विधुत लाइन व निजाम पठान के घर के बाहर 5 माह से क्षतिग्रस्त है पोल  लेकिन विद्युत निगम द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी नहीं बदला गया ।
इसके अलावा अन्य पोल भी जर्जर है। विभाग के अधिकारी व  कर्मचारी किस हद तक बेपरवाह  बने हुए हैं ।
ग्रामीणों ने बताया कि  झूलते तार से कई बार हादसे भी हो चुके हैं हालत इतनी चिंताजनक बनी हुई है इससे कभी भी हादसा घटित हो सकता है, ग्रामीणों ने विद्युत निगम के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नही  हुई ।





 इस संबंध में सोजत  विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार को बोल दिया जल्दी ही  ढीले तारों को ठीक  करा दिया  जाएगा । ग्रामीणों ने चार-पांच दिन में समस्या का समाधान करने की मांग की है अन्यथा आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया जाएगा।



चौपड़ा से दिनेश गोस्वामी की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ