BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

देवासी समाज मे जाग्रति को लेकर विशाल बाइक रैली निकाली

देवासी समाज मे जाग्रति को लेकर विशाल बाइक रैली निकाली



खिंवाड़ा पाली

देवासी युवा रक्षक मित्र मंडल पाली के बैनर तले नाडोल से पाली तक विशाल बाइक रैली निकाली गई रैली में देवासी समाज मे जाग्रति  नशामुक्ति बालविवाह व कुरीतियों   मिटाने व जागृति लाने को लेकर विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया रैली का विभिन्न गांवों में समाजबंधुओं द्वारा स्वागत किया गया रैली नाडोल वाड़ीकर मामाजी स्थान से रवाना होकर खारड़ा पाबूजी देवली गुडा भीमसिंह सावलता बोलागुडा घेनड़ी सिवास खिंवाडा मामावास मुकंनपुरा देवली जेतपुरा आउवा धामली बाता खेरवा टेवाली सोडावास सोनाई माजी हेमावास से पाली फुलेश्वर सर्किल हाउसिंग बोर्ड महादेव बगीची राईको की ढाणी आकर बाइक रैली का समापन हुआ। रैली का खिंवाड़ा आगमन पर नारायण देवासी खिंवाडा जस्साराम सहित कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया ।

पाली से रमेश दायमा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ