BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

युगल ने फांसी के फंदे पर झूलकर की आत्महत्या

ब्रेकिंग
मारवाड़ जंक्शन पाली

 -प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर झूलकर की आत्महत्या।

सिरियारी थाना क्षेत्र के बोरीमादा गांव की घटना।

सिरियारी एसएचओ गिरवरसिंह पहुचे मोके पर ।

दोनो के शव को उतारकर रखवाया मोर्चरी में।

आत्महत्या के कारणों का पुलिस लगा रही है पता ।

प्रेमी युगल ने लगाई फांसी

20 घटे के बाद हुआ पोस्टमार्टम

सिरियारी थाना क्षेत्र  के  बोरी मादा ग्राम में कल बीते रात्रि एक प्रेमी युगल ने गने जंगल की पहाड़ियों पर एक पेड़ पर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर  वहां से गुजर रहे एक चरवाहे ने शवो को लटकते हुए देखा और गांव में आकर सूचना दी सूचना से ग्रामीण और सिरियारी पुलिस  मौके पर पहुंची और दोनों शव को पेड़ से नीचे उतारकर राजकीय अस्पताल सिरियारी लाया गया जहां दोनों के परिजनों की मौजूदगी में उक्त मृतक युगल का पोस्टमार्टम करवाया गया सीरियारी थाना अधिकारी गिरवरसिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है मृतका पूजा पत्नी गमनसिंह उम्र 23 वर्ष व चंदनसिंह पुत्र रतनसिंह उम्र 20 वर्ष जाति रावत  बरातो का ओड़ा दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है  लड़की शादीशुदा थी पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर दोनो  शवों को परिजनों को सुपर्द कर मामले की जांच में जुटी है ।
 


मारवाड़ जंक्शन से सुरेश पंवार की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ