BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

पुलिस थाने से मात्र चार सो फीट दूरी पर चोरो ने बनाया निशाना

सोजत रोड( पाली)

 चोरों के हौसले इतने बुलंद कि मेन बाजार में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला । चोरों ने मेन बाजार में सुखराज नमन कुमार जैन की किराने की दुकान से चोरों ने ताला तोड़कर गले में रखें दस हजार छ सो नबे रुपए चोर चोरी कर ले गए दुकान के ताले भी अपने साथ चोर लेकर चले गए। दुकानदार चेतन जैन ने बताया कि चोर रात को दुकान के ताले तोड़कर गल्ले में रखें₹10690 रुपये चोर लेकर चले गए वह वापस शटर लगाकर ताले भी चोर अपने साथ ले गए पुलिस थाने से मात्र चार सो फीट दूरी पर चोरो ने यह अंजाम दिया।
इससे पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान लग रहा है पदम जैन ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है।


रिपोर्टर-बाबूलाल पवार
 सोजत रोड पाली राजस्थान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ