BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

दो बाइको की भिड़ंत में तीन घायल

ब्रेकिंग


 सड़क हादसे में दो बाइको की आमने सामने की भिड़ंत से तीनो बाइक सवार  घायल

 मारवाड जंक्शन

सिरियारी थाना क्षेत्र के निम्बली व ठाकुरवास गांव के बीच में दो बाइको की आमने सामने की भिड़ंत से तीनों बाइक सवार घायल हुये मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई नेटवर्क नही होने की वजह से 108 के समय पर नही पहुचने पर ग्रामीणों ने तीनों बाइक सवारों को निजी वाहन की मदद से सोजत सिटी अस्पताल में पहुचाया ग्रामीनो ने बताया कि एक बाइक सवार हिम्मताराम चौधरी निवासी मुसालिया व पीछे बैठा कानाराम देवासी जो बाइक से उछलकर नीचे गिर गया जो दोनों ठाकुर वास जा रहे थे। दूसरा बाइक सवार रमेश बावरी निवासी निम्बली आ रहा था बिच रास्ते निम्बली व ठाकुरवास मार्ग पर दो बाईको की आमने सामने की भिड़ंत से बाईक क्षत-विक्षत हो गई राहगीरों ने तीनो बाइक सवारों को निजी वाहन की मदद से सोजत सिटी अस्पताल पहुचाया प्राथमिक उपचार के बाद रमेश बावरी ज्यादा गम्भीर होने से पाली रेफर किया।

मारवाड़ जंक्शन से सुरेश पंवार की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ