BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

सोजत पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सोजतरोड (पाली)

सोजत पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों  को किया गिरफ्तार आरोपी सम्पतलाल तिलवासनी निवासी व महावीर दास रेपङावास निवासी ने 15 दिन पुर्व जौधपुर निवासी प्रेमप्रकाश घांची को काम दिलाने का बहाना बना कर फोन पर सोजत बुला कर धीनावास मार्ग पर बाईक पर ले जाकर सोने की चेन अंगुठी व नकदी की लूट की वारदात को दिया था अंजाम आरोपी सम्पतलाल तिलवासनी निवासी है बिलाङा थाना का हिस्ट्रीशीटर जिसमें पर विभिन्न अलग अलग धाराओं में बिलाङा, जैसलमेर, जालोर, सीवाणा,  बाङमेर, सोजत रोड़, ब्यावर, लोहारिया, बांसवाड़ा, आदर्श नगर, अजमेर, ओसिया, सहित 12 प्रकरण दर्ज है पुलिस दोनो आरोपीयो को जल गांव महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया जिसे गहनता से पूछताछ की जा रही है वही आरोपीयो से और भी अन्य बड़ी वारदातें खुलने की सम्भावना है।

News 27rajasthan
बाबूलाल पंवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ