राजकीयावास रेलवे स्टेशन के निकट एक युवक ने पेड़ से लटककर की जीवन लीला समाप्त
मारवाड़ जंक्शन पाली
मारवाड़जंवशन के राजकीय वास रेलवे स्टेशन के पीछे बीते रात्रि एक युवक ने पेड़ से लटककर जीवन लीला समाप्त कर दी, स्टेशन से गुजर रहे कर्मचारियों ने रात्रि के समय उक्त व्यक्ति को लटकते देखा व स्टेशन मास्टर की सूचना पर मारवाड़ जंक्शन थाने से एएसआई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे सोमवार सुबह तलाशी दौरान मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचना दी शव को पेड़ से नीचे उतारकर मोर्चरी में रखवाया गया, एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया की मृतक लखाराम पुत्र सियाराम सिया की ढाणी बेरु जिला जोधपुर का निवासी है परिजनों के आने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
बाइट
राजेंद्र सिंह एएसआई
पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन
News27rajasthan पाली
मारवाड़ जंक्शन सुरेश पंवार की रिपोर्ट
मारवाड़ जंक्शन पाली
मारवाड़जंवशन के राजकीय वास रेलवे स्टेशन के पीछे बीते रात्रि एक युवक ने पेड़ से लटककर जीवन लीला समाप्त कर दी, स्टेशन से गुजर रहे कर्मचारियों ने रात्रि के समय उक्त व्यक्ति को लटकते देखा व स्टेशन मास्टर की सूचना पर मारवाड़ जंक्शन थाने से एएसआई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे सोमवार सुबह तलाशी दौरान मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचना दी शव को पेड़ से नीचे उतारकर मोर्चरी में रखवाया गया, एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया की मृतक लखाराम पुत्र सियाराम सिया की ढाणी बेरु जिला जोधपुर का निवासी है परिजनों के आने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
बाइट
राजेंद्र सिंह एएसआई
पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन
News27rajasthan पाली
मारवाड़ जंक्शन सुरेश पंवार की रिपोर्ट


0 टिप्पणियाँ