देसूरी। पाली जिले की राजसमंद सरहद पर स्थित चारभुजा थाने के देसूरी की नाल में पंजाब मोड़ में रविवार दोपहर को कैमिकल से भरा ट्रक पलट गया।
इस घटना में ट्रक का ड्राईवर और क्लीनर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजसमंद के आरके अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
इस घटना में ट्रक से कैमिकल के ड्रम लुढ़कने से कैमिकल मार्ग पर फैल गया। जिससे ट्रैफिक दो घंटे जाम रहा।
सूचना मिलते ही मौके पर चारभुजा पुलिस सहित दमकल पहुंच गई।
REPOTER-बाबूलाल पंवार
सोजत रोड पाली,राजस्थान


0 टिप्पणियाँ