पुलिस पहरे में घोड़ी पर निकली दलित की बंदोली
मारवाड़ जंक्शन पाली
मारवाड़ के सिरियारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगोड़ा गांव में शनिवार को रात्रि पुलिस सुरक्षा में एक दलित दूल्हे की घोड़ी पर बंदोली निकाली गई, पुलिस बल शाम को 6:00 बजे बाद इस गांव में तैनात कर दिया गया जानकारी के अनुसार दलित भरत कुमार पुत्र भूराराम की शादी रविवार को होनी थी उसके परिवार को बार-बार धमकी मिल रही थी उक्त परिवार ने पाली एसपी आनंद शर्मा से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी गौरतलब है कि वर्ष 2013 में भी इसी परिवार के सदस्य को बंदोली के दौरान घोड़ी से उतार दिया गया था ,सामंतवाद और जातिवाद की जड़े आज भी इस मारवाड जंक्शन उपखंड में देखी जा सकती है तीन थाना अधिकारियों और अनेकों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी मौजूदगी में दूल्हे जो कि दलित समाज से है इसकी बंदोली निकाली गई जिसमें भारी पुलिस बल तैनात रहा यह पुलिस बल देर रात तक इस भगोड़ा मारवाड़ जंक्शन गांव में तैनात रहा
REPOTER-सुरेस पँवार
मारवाड़ जंवशन पाली,राजस्थान
मारवाड़ जंक्शन पाली
मारवाड़ के सिरियारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगोड़ा गांव में शनिवार को रात्रि पुलिस सुरक्षा में एक दलित दूल्हे की घोड़ी पर बंदोली निकाली गई, पुलिस बल शाम को 6:00 बजे बाद इस गांव में तैनात कर दिया गया जानकारी के अनुसार दलित भरत कुमार पुत्र भूराराम की शादी रविवार को होनी थी उसके परिवार को बार-बार धमकी मिल रही थी उक्त परिवार ने पाली एसपी आनंद शर्मा से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी गौरतलब है कि वर्ष 2013 में भी इसी परिवार के सदस्य को बंदोली के दौरान घोड़ी से उतार दिया गया था ,सामंतवाद और जातिवाद की जड़े आज भी इस मारवाड जंक्शन उपखंड में देखी जा सकती है तीन थाना अधिकारियों और अनेकों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी मौजूदगी में दूल्हे जो कि दलित समाज से है इसकी बंदोली निकाली गई जिसमें भारी पुलिस बल तैनात रहा यह पुलिस बल देर रात तक इस भगोड़ा मारवाड़ जंक्शन गांव में तैनात रहा
REPOTER-सुरेस पँवार
मारवाड़ जंवशन पाली,राजस्थान



0 टिप्पणियाँ