BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

रात्रि में घर के बाहर से इनोवा कार चोरी

रात्रि में घर के बाहर से इनोवा कार चोरी

सोजतरोड पाली

जिले के सोजतरोड के एसएलसी ग्राउंड बगड़ी रोड पर शनिवार रात्रि 1 बजे गुलाबसिंह जाति रावणा राजपुत निवासी चंडावल हाल सोजतरोड निवासी की घर के बाहर रखी इनोवा कार अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली।सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।
वही पुलिस गश्त पर सवालिया निशान- सोजतरोड में घर के बाहर रखी कार के चोरी होने से ग्रामीण सकते में है।वही पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान लग रहा है।विधायक कोष से कस्बे में लगे तीन जगहों पर 9 कैमरे लगे है।जिनमे तीन कैमरे बगड़ीरोड पर नाथो की प्याऊ पर लगे है।ग्रामीणों के अनुसार ये कैमरे जानबूझ कर कई समय से बन्द कर रखे है इस सड़क पर ही कई अवैध काम के साथ बजरी खनन भी पूरे जोरशोर से होता है पर फिर भी किसी को इसकी परवाह नही है।जिसका कंट्रोल रूम पुलिस थाना में ही है। अगर कैमरे चालू हालत में होते तो चोरी हुई गाड़ी की कुछ जानकारी मिल जाती ।

News27rajasthan पाली
 बाबूलाल पवार सोजत रोड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ