टूटी हुई सड़क से विद्यार्थी व राहगीर हो रहे हैं परेशान
सोजतरोड पाली
सोजत रोड ग्राम पंचायत व सार्वजनिक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के सामने जो कि रेलवे स्टेशन के मुख्य बाजार होते हुए सोजत सिटी जाने वाली मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्डो से आने-जाने वाले वाहनो के खड्डे में से निकलने पर स्कूल के विद्यार्थीयो की यूनिफॉर्म भी खराब हो जाती है और मजबुरन स्कूल में डाट खानी पड़ रही है इस मार्ग पर कई बार राहगीरों व दुपहिया वाहन चालक भी गिर कर चोटिल हो जाते है । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोइ ध्यान नहीं दे रहे हैं इस वजह से आने जाने वाले राहगीरों व विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है । कीचड़ में से अपने वाहन निकालने पर मजबूर है वहीं इस मार्ग पर सोजत रोड की मुख्य स्कूल होने की वजह से विद्यार्थियों को आने जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
News27rajasthan पाली
बाबूलाल पवार सोजत रोड
0 टिप्पणियाँ