विधार्थियों को बांटे वेलकम किट
सोजत रोड (पाली)
आज एक पहल आपकी सेवा संस्थान सोजत रोड़ के कार्यकर्ताओं ने सोजत रोड़ व आसपास की स्कूलों में जरूरतमंद बच्चो को स्कूल बैग वितरित किये।
संस्था संरक्षक सूर्यप्रकाश लढ्ढा ने बताया कि इस बार संस्था की तरफ से सोजत ब्लॉक के प्रत्येक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक मे प्रवेश लेने वाले बच्चो के उपहार स्वरूप वेलकम किट के रूप में स्कूल बैग व स्लेट पेंसिल का किट भेंट किया जा रहा है।
आज संस्था की तरफ से रा बा उ मा वि सोजत रोड़, रा प्रा वि शिव कॉलोनी व रा प्रा वि बेरा मिठाणिया के जरूरतमंद 50 बच्चो को स्कूल बैग वितरित किये गए ।
इस अवसर पर संस्थान के पूर्व अध्यक्ष कैलाश त्रिवेदी उपाध्यक्ष महबूब खा घोसी, कोषाध्यक्ष हेमाराम सोलंकी , सदस्य तरुण चौधरी ,लक्ष्मीकांत भाटी ,लखाराम सारंगवास ,
भरत सोनी आदि उपस्थित थे।
प्रिंसिपल अर्चना शर्मा ने संस्था का आभार जताया ।
News27rajasthan पाली
बाबूलाल पवार सोजत रोड
सोजत रोड (पाली)
आज एक पहल आपकी सेवा संस्थान सोजत रोड़ के कार्यकर्ताओं ने सोजत रोड़ व आसपास की स्कूलों में जरूरतमंद बच्चो को स्कूल बैग वितरित किये।
संस्था संरक्षक सूर्यप्रकाश लढ्ढा ने बताया कि इस बार संस्था की तरफ से सोजत ब्लॉक के प्रत्येक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक मे प्रवेश लेने वाले बच्चो के उपहार स्वरूप वेलकम किट के रूप में स्कूल बैग व स्लेट पेंसिल का किट भेंट किया जा रहा है।
आज संस्था की तरफ से रा बा उ मा वि सोजत रोड़, रा प्रा वि शिव कॉलोनी व रा प्रा वि बेरा मिठाणिया के जरूरतमंद 50 बच्चो को स्कूल बैग वितरित किये गए ।
इस अवसर पर संस्थान के पूर्व अध्यक्ष कैलाश त्रिवेदी उपाध्यक्ष महबूब खा घोसी, कोषाध्यक्ष हेमाराम सोलंकी , सदस्य तरुण चौधरी ,लक्ष्मीकांत भाटी ,लखाराम सारंगवास ,
भरत सोनी आदि उपस्थित थे।
प्रिंसिपल अर्चना शर्मा ने संस्था का आभार जताया ।
News27rajasthan पाली
बाबूलाल पवार सोजत रोड



0 टिप्पणियाँ