BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

जोजावर में वीडियो देख मोबाइल को चार्जिंग में लगाते ही विस्फोट 10 साल का बालक गंभीर घायल हाथ व आंखों पर गहरे घाव पाली के बाद जोधपुर रेफर

जोजावर में वीडियो देख मोबाइल को चार्जिंग में लगाते ही विस्फोट 10 साल का
बालक गंभीर घायल हाथ व आंखों पर गहरे घाव  पाली के बाद जोधपुर रेफर

पाली


पाली जिले के जोजावर गांव में गुरूवार को मोबाइल की बैटरी चार्ज करते वक्त अचानक विस्फोट होने से एक 10 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट से उसके हाथ व आंखों के आसपास चेहरे में बैटरी के टुकड़े धंसने से गहरे घाव हो गए। घटना से कुछ ही देर पहले बालक ने मोबाइल पर एक वीडियो देखा था। इसके बाद चार्ज पर लगाते ही विस्फोट हो गया। गंभीर अवस्था में बच्चे को सरकारी अस्पताल में लाया गया। यहां से उसकी हालत चिंताजनक होने पर पाली भेजा गया है। यहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया जानकारी के अनुसार जोजावर निवासी 10 साल का संदीप पुत्र श्यामलाल वाल्मीकि गुरुवार शाम को अपने घर मोबाइल में वीडियो देख रहा था। इसके बाद उसने मोबाइल की बैटरी को चार्ज करने के लिए लगा दिया। वह चार्जिंग कोड को मोबाइल से लगाया ही था
कि अचानक ही विस्फोट हो गया। इससे मोबाइल व बैटरी के टुकड़े उसके शरीर के कई हिस्सों में धंस गए। उसके दाहिने हाथ व चेहरे पर आंखों के आसपास बैटरी के टुकड़े धंस जाने से गहरे घाव हो गया घटना के बाद उसे तत्काल जोजावर के सरकारी अस्पताल में लाया गया। यहां से उसे डॉक्टरों ने गंभीर हालत
होने पर पाली रेफर किया। रात 9.30 बजे एंबुलेंस-108 के ईएमटी कुलदीपसिंह मगरतलाब और पायलट गंगासिंह चौहान उसे पाली
लेकर पहुंचे। यहां से उसे जोधपुर रेफर कर दिया। पाली. बैट्री फटने से घायल हुअा बालक। हादसा । घटना से कुछ ही देर पहले बालक ने मोबाइल पर एक वीडियो देखा था। इसके बाद चार्ज पर लगाते ही विस्फोट हो गया ।


इसलिए मोबाइल बैटरी में
विस्फोट होता है।
 क्या सावधानियां रखे ।

किसी भी स्मार्टफोन की बैटरी में कैथोड और एनोड का उपयोग
किया जाता है। इन दोनों का गर्म होकर मिलना किसी भी बैटरी के
लिए सबसे बुरी स्थिति मानी जाती है। जब ये दोनों इलेक्ट्रोड मिलते
हैं तो सारी ऊर्जा इनसे निकलकर इलेक्ट्रोलाइट में जाने लगती है।
ऐसे में बैटरी में गर्मी बढ़ने लगती है और इलेक्ट्रोलाइट इतना स्थायी
और मजबूत नहीं होता है कि इस स्थिति को संभाल सके। इससे ही
बढ़े तापमान पर इलेक्ट्रोलाइट के कैमिकल बैट्री में उपलब्ध अन्य
कैमिकल के साथ क्रिया (रिएक्शन) करना शुरू कर देते हैं। इससे बैटरी में विस्फोट हो जाता है।
यह सावधानी बरतना भी जरूरी { फोन की खराब हो चुकी बैट्री को बदलने के लिए यदि आप किसी लोकल बैट्री का प्रयोग करते हैं तो वो भी फट सकती है। क्योंकि लोकल बैट्री का कोई स्टैंडर्डनही होता।
 फोन या बैट्री के ज्यादा गरम हो जाने पर भी बैट्री के फटने का खतरा होता है। ज़्यादा तापमान वाली जगह या धूप में रखकर फोन को चार्ज करना खतरनाक हो सकता है।
 स्मार्टफोन को कवर लगाकर चार्ज करने से उसके गरम होने
की संभावना ज्यादा होती है।
 कभी-कभी रात को स्मार्टफोन को चार्ज करते समय कुछ
लोग सो जाते हैं। नींद में गलती से अगर आपका फोन दब
गया तो कोई भी दुर्घटना हो सकती है।
 सस्ते चार्जर से भी फोन को चार्ज करने पर बैटरी पर असर
पड़ सकता है और उसके कारण दुर्घटना भी हो सकती है।
 यदि आपका फोन चार्जिंग के दौरान गर्म होता है तो फोन को
चार्ज करते समय कवर से बाहर निकाल कर चार्ज करने की
कोशिश करें। फोन को सोते समय बिस्तर पर रखकर न सोएं
और न ही तकिया(पिलो) के नीचे रखें।

News27rajasthan पाली
रमेश दायमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ