BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

खेड़ा देवी मेले को लेकर कल मन्दिरों पर आमंत्रण पत्रिका चढ़ाई जाएगी

खेड़ा देवी मेले को लेकर कल मन्दिरों पर आमंत्रण पत्रिका चढ़ाई जाएगी

खिंवाड़ा पाली


 कस्बे की कुलदेवी खेड़ादेवी चामुंडा माता मेले को लेकर कस्बे के सभी मंदिरों पर आमंत्रण पत्रिका चढ़ाई जाएगी। श्री खेड़ादेवी ग्रुप अध्यक्ष रोकड़चन्द सेवग ने बताया की आगामी पांच अक्टूबर को आयोजित होने खेड़ादेवी चामुंडा माता मेले को लेकर भोपाजी जस्साराम देवासी के सानिध्य व खेड़ादेवी देवी ग्रुप व्यापार संघ खिंवाड़ा बालाजी ट्रस्ट के नेतृत्व में कांतिलाल  जितेंद्र कुमार सुथार परिवार की ओर से पत्रिका चढ़ाई जाएगी ।सेवग ने बताया कि चार अक्टूबर को खेड़ादेवी चामुंडा माता मेले को लेकर कलश यात्रा व  शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन प्रवीण कुमार सोनी व नेमाराम माली परिवार की ओर से भजन संध्या व पांच अक्टूबर को कांतिलाल जितेन्द्र कुमार सुथार परिवार की ओर से महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ