BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

बीमा कंपनी के स्टेटमेंट की समय सीमा हुई समाप्त । किसानो के चेहरे पर एक बार फिर से उदासी छायी

खाजूवाला   बीमा कंपनी के स्टेटमेंट की समय सीमा हुई समाप्त । किसानो के चेहरे पर एक बार फिर से उदासी छायी । किसान बीमा कंपनी के अधिकारियो के जाल मे फंसते  नजर आ  रहे है ।  जिससे किसानो के चेहरे पर साफ उदासी झलकती है ।

बीकानेर


जी हा हम बात कर रहे है

बीमा कंपनी द्वारा पिछले दिनों में एक स्टेटमेंट जारी किया था उसमें उन्होंने 21 दिन का समय मांगा था और 21 दिन के बाद जिन किसानों के केसीसी खातों से बीमा राशि काटी गई थी । उनकी एवेज में बीमा क्लेम केसीसी खातों में जमा करवाने का वादा किया था । परंतु 21 दिन बीत जाने के बाद भी बीमा कंपनी अपने किए हुए वादे से मुकर रही है ।    किसानों का बैंक व बीमा कंपनी मिलकर किसानों के करोड़ों रुपयों के बीमा क्लेम को गबन करना चाहते है ।

खाजूवाला क्षेत्र के किसान भाइयों आपके साथ बहुत बड़ा धोखा कर रहे  जिले के अधिकारी  वो ये है कि बीमा क्लेम आना था उनकी घोषणा   भी कम्पनी  द्वारा की गई पर जाने क्या हुआ जमीन निगल गयी उसको या आसमान खा गया रोज मैं बीमा कम्पनी के अधिकारियो ओर राज्य सरकार के नुमाइंदों से बात करता हू जबाब ये दे रहे है हो जाएगा जैसे उनको अपनी जेब से देने है ये लोग  इतने हिमायती किसान के न होकर
उस कंपनी के जिसके अधिकारियो ने इनके साथ सेटिंग कर रखी है इसमें कोई बड़े षड्यंत्र  की रचना है जिससे   लेट लतीफ कर किसानों को खून के आंसू रुलाया जाए ---एक किसान का दर्द ।

लेकिन इस बार किसान आर पार के मूड मे है ।
क्षेत्र के किसानो ने एक बार फिर से इन बीमा कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बनाया है ।
इन बीमा कंपनी के ढुलमुल रवैये से परेशान होकर किसान एकजुट हो रहे है ।
किसानो ने  बीमा कंपनी पर गंभीर आरोप लगाये है ।
किसान संगठनो का कहना है कि अगर बीमा कंपनी खाजूवाला के किसानो को समय पर क्लेम राशि नही देती है तो किसानो द्वारा इन बीमा कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा । और धरना प्रदर्शन के साथ साथ जिला प्रशासन, मुख्यमंत्री,  के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा ।


News27rajasthan
रामलाल लावा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ