देसूरी नाल में ऐसिड से भरा टैंकर पलटने से 9 की मौत
वेन व मोटरसाइकिल को लिया चपेट में
पाली
चारभुजा से देसूरी मेगा हाइवे पर देसूरी की नाल में पंजाब मोड़ से आगे देसूरी की तरफ केमिकल से भरा टैंकर पलटने से उसके नीचे दबी कार में सवार नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कुछ लोग अब भी टैंकर तले दबे हुए हैं, जिन्हें क्रेन से निकालने का कार्य जारी है। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब पौने 12 बजे हुआ और घटना के बाद से ढाई घंटे से मौके पर जाम लगा हुआ है।
पुलिस के अनुसार चारभुजा से देसूरी की तरफ जा रहा टेंकर देसूरी की नाल का ढलान उतारते वक्त बेकाबू होकर सामने से आ रही कार के ऊपर गिर गया। हादसे के बाद टैंकर में भरा केमिकल सडक़ पर पसर गया। तभी सामने से एक बाइक सवार भी टैंकर की चपेट में आ गया, मगर वह बाल बाल बच गया। दुर्घटना के बाद कुंभलगढ़ डीएसपी नरपतसिंह, चारभुजा थाना प्रभारी भरतसिंह, केलवा थाना प्रभारी भगवानलाल मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। क्रेन व हाइड्रो के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। टैंकर के नीचे दबी कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से चार शव बाहर निकाल दिए, जबकि कुछ लोग अब भी कार में फंसे होने का अंदेशा है। इसको लेकर पुलिस ने क्रेन मंगवा दी ओर बाहर निकालने का कार्य जारी है मगर शव नहीं निकल पाए। पूरी सडक़ पर केमिकल पसरने से लोगों की आवाजाही भी मुश्किल हो गई। इस पर पुलिस ने राजसमंद नगरपरिषद से दमकल भी मंगवा ली, ताकि पानी का छिडक़ाव कर सडक़ को सही किया जा सकता।
समीपवर्ती पाली जिले के देसूरी पुलिस भी मौके पर पहुंची
देसूरी की नाल में हादसा देसूरी थाना और चारभुजा थाना क्षेत्र के सीमा पर ही हुआ है। इसके चलते राजसमंद और पाली जिले की पुलिस मौके पर पहुंच गई और तत्काल राहत कार्य में जुट गई।
News27rajasthan
वेन व मोटरसाइकिल को लिया चपेट में
पाली
चारभुजा से देसूरी मेगा हाइवे पर देसूरी की नाल में पंजाब मोड़ से आगे देसूरी की तरफ केमिकल से भरा टैंकर पलटने से उसके नीचे दबी कार में सवार नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कुछ लोग अब भी टैंकर तले दबे हुए हैं, जिन्हें क्रेन से निकालने का कार्य जारी है। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब पौने 12 बजे हुआ और घटना के बाद से ढाई घंटे से मौके पर जाम लगा हुआ है।
पुलिस के अनुसार चारभुजा से देसूरी की तरफ जा रहा टेंकर देसूरी की नाल का ढलान उतारते वक्त बेकाबू होकर सामने से आ रही कार के ऊपर गिर गया। हादसे के बाद टैंकर में भरा केमिकल सडक़ पर पसर गया। तभी सामने से एक बाइक सवार भी टैंकर की चपेट में आ गया, मगर वह बाल बाल बच गया। दुर्घटना के बाद कुंभलगढ़ डीएसपी नरपतसिंह, चारभुजा थाना प्रभारी भरतसिंह, केलवा थाना प्रभारी भगवानलाल मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। क्रेन व हाइड्रो के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। टैंकर के नीचे दबी कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से चार शव बाहर निकाल दिए, जबकि कुछ लोग अब भी कार में फंसे होने का अंदेशा है। इसको लेकर पुलिस ने क्रेन मंगवा दी ओर बाहर निकालने का कार्य जारी है मगर शव नहीं निकल पाए। पूरी सडक़ पर केमिकल पसरने से लोगों की आवाजाही भी मुश्किल हो गई। इस पर पुलिस ने राजसमंद नगरपरिषद से दमकल भी मंगवा ली, ताकि पानी का छिडक़ाव कर सडक़ को सही किया जा सकता।
समीपवर्ती पाली जिले के देसूरी पुलिस भी मौके पर पहुंची
देसूरी की नाल में हादसा देसूरी थाना और चारभुजा थाना क्षेत्र के सीमा पर ही हुआ है। इसके चलते राजसमंद और पाली जिले की पुलिस मौके पर पहुंच गई और तत्काल राहत कार्य में जुट गई।
News27rajasthan


0 टिप्पणियाँ