2 किलो 50 ग्राम अवैध अफीम दूध के साथ दो गिरफ्तार
सोजत पाली
जोधपुर कमिश्नरेट का मोस्ट वांटेड अपराधी श्यामलाल विश्नोई को अपनी कार के साथ 2 किलो 50 ग्राम अफीम के दूध की तस्करी करते अपने साथी के साथ पुलिस टीम के आया शिकंजे में
पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशानुसार अवैध शराब व अफीम ड्रग्स माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे निरंतर अभियान के दौरान सोजत पुलिस उपाधीक्षक डॉ हेमंत कुमार के नेतृत्व में थाना अधिकारी मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड ,बगड़ी नगर की संयुक्त कार्रवाई कर जोधपुर कमिश्नरेट के मोस्ट वांटेड अपराधी श्यामलाल विश्नोई निवासी जुड़ थाना करवड जिला जोधपुर को 2 किलो 50 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। एक ब्रेजा कार आरजे 19 सीजे 1316 नाकाबंदी तोड़कर भागने की इतला पर थाना अधिकारी पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन सोजत रोड बगड़ी नगर मय जाप्ता के पीछा कर वाहन के चालक रेत में फंस जाने से 2 किलो 50 ग्राम अवैध अफीम का दूध की तस्करी करते हुए 2 को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया। प्रकरण की अग्रिम अनुसंधान जांच रामेश्वर लाल सीआई सोजत कर रहे हैं।
यह थे टीम में शामिल
सुरजाराम बगड़ी नगर थाना अधिकारी,
गोपाल विश्नोई मारवाड़ जंक्शन थाना अधिकारी
सीमा जाखड़ सोजत रोड थाना अधिकारी
हेड कांस्टेबल मलाराम, कांस्टेबल ओमाराम, चालक राजकुमार ,सोनू, भीया राम, जय प्रकाश, रामकेश, श्रवण कुमार, हरीश, राजकुमार, शिवराज , टीम में शामिल थे।
आरोपी गण
श्यामलाल पुत्र हरचंद राम जाति विश्नोई उम्र 27 वर्ष निवासी जुड पुलिस थाना करवड जिला जोधपुर कैलाश पुत्र बगड़ु राम जाति विश्नोई उम्र 20 वर्ष निवासी जुड़ पुलिस थाना करवड जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया।
सोजत रोड से
बाबूलाल पंवार की खबर
सोजत पाली
जोधपुर कमिश्नरेट का मोस्ट वांटेड अपराधी श्यामलाल विश्नोई को अपनी कार के साथ 2 किलो 50 ग्राम अफीम के दूध की तस्करी करते अपने साथी के साथ पुलिस टीम के आया शिकंजे में
पाली पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशानुसार अवैध शराब व अफीम ड्रग्स माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे निरंतर अभियान के दौरान सोजत पुलिस उपाधीक्षक डॉ हेमंत कुमार के नेतृत्व में थाना अधिकारी मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड ,बगड़ी नगर की संयुक्त कार्रवाई कर जोधपुर कमिश्नरेट के मोस्ट वांटेड अपराधी श्यामलाल विश्नोई निवासी जुड़ थाना करवड जिला जोधपुर को 2 किलो 50 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। एक ब्रेजा कार आरजे 19 सीजे 1316 नाकाबंदी तोड़कर भागने की इतला पर थाना अधिकारी पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन सोजत रोड बगड़ी नगर मय जाप्ता के पीछा कर वाहन के चालक रेत में फंस जाने से 2 किलो 50 ग्राम अवैध अफीम का दूध की तस्करी करते हुए 2 को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया। प्रकरण की अग्रिम अनुसंधान जांच रामेश्वर लाल सीआई सोजत कर रहे हैं।
यह थे टीम में शामिल
सुरजाराम बगड़ी नगर थाना अधिकारी,
गोपाल विश्नोई मारवाड़ जंक्शन थाना अधिकारी
सीमा जाखड़ सोजत रोड थाना अधिकारी
हेड कांस्टेबल मलाराम, कांस्टेबल ओमाराम, चालक राजकुमार ,सोनू, भीया राम, जय प्रकाश, रामकेश, श्रवण कुमार, हरीश, राजकुमार, शिवराज , टीम में शामिल थे।
आरोपी गण
श्यामलाल पुत्र हरचंद राम जाति विश्नोई उम्र 27 वर्ष निवासी जुड पुलिस थाना करवड जिला जोधपुर कैलाश पुत्र बगड़ु राम जाति विश्नोई उम्र 20 वर्ष निवासी जुड़ पुलिस थाना करवड जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया।
सोजत रोड से
बाबूलाल पंवार की खबर
0 टिप्पणियाँ