पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
ग्रामीणों ने तालियां बजा व पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
सोजत रोड पाली
कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाॅक डाउन व धारा 144 की पालना को लेकर पुलिस दिन रात जुटी हुई है।
बुधवार शाम को सोजत रोड थानाधिकारी सीमा जाखड़ के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस कर्मचारियों ने कस्बे में फ्लैग मार्च किया।
कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाॅक डाउन व धारा 144 की पालना को लेकर पुलिस दिन रात जुटी हुई है।बुधवार शाम को सोजत रोड थानाधिकारी सीमा जाखड़ के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस कर्मचारियों ने कस्बे में फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च पुलिस थाने से सुभाष मार्ग,भाटों का मोहल्ला,मालियां का बास,फुलाद रोड,माल गोदाम रोड,मिरासी मोहल्ला,मिस्त्री मोहल्ला,बगड़ी मार्ग,गुन्देचा बास होते हुए पुनः पुलिस थाने पहुंचे।जगह-जगह ग्रामीणों ने छत पर खडे रहकर पुलिस की हौसला अफजाई के लिए ताली बजा व पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
बाबूलाल पंवार सोजत रोड
0 टिप्पणियाँ