कोरोना की गांवों में दस्तक जोजावर में मिला कोरोना पोजेटिव प्रशासन दिखा सचेत
मारवाड़ जंक्शन पाली
मारवाड़ जंक्शन उपखंड के जोजावर गांव में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव प्रशासन हुआ सचेत। हालांकि व्यापार मंडल ने 16 मई को सराहनीय निर्णय लेते हुए व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करवा दिए थे ।सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने पुलिस के साथ मिल कर कस्बे के मुख्य मार्ग को बलिया लगाकर अवरुद्ध किया जा रहा है । मारवाड़ जंक्शन उपखंड के विधायक के गृह नगर जोजावर में मिला कोरोना पहला पॉजिटिव ।ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार उक्त युवक मुंबई से 12 मई को कार से आया था ।
रिपोर्टर-सुरेश पंवार
मारवाड़ जंक्शन पाली
मारवाड़ जंक्शन उपखंड के जोजावर गांव में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव प्रशासन हुआ सचेत। हालांकि व्यापार मंडल ने 16 मई को सराहनीय निर्णय लेते हुए व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करवा दिए थे ।सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने पुलिस के साथ मिल कर कस्बे के मुख्य मार्ग को बलिया लगाकर अवरुद्ध किया जा रहा है । मारवाड़ जंक्शन उपखंड के विधायक के गृह नगर जोजावर में मिला कोरोना पहला पॉजिटिव ।ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार उक्त युवक मुंबई से 12 मई को कार से आया था ।
रिपोर्टर-सुरेश पंवार


0 टिप्पणियाँ