पाचेटिया में प्रवासियों की स्क्रनीग कर किया होम क्वॉरेंटाइन
मारवाड़ जंक्शन पाली
राजस्थान सरकार की छूट मिलने के बाद से राजस्थान से बाहर प्रवास करने वाले मजदूरों और प्रवासियों को का आना शुरू हो गया है ।मंजूरी मिलने के बाद से प्रवासियों में खुशी की लहर है । लोगो की यह खुशी कहीं गम में ना बदल जाए इसलिए राजस्थान सरकार ने विशेष तौर से इन बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य टीम से स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखने के निर्देश के अनुसार शुक्रवार देर रात सूरत से आये उन्नीस प्रवासियों की स्क्रनीग की गई तथा इनको घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई । एवं क्वॉरेंटाइन में रहने व लोगों से संपर्क नही करने की हिदायत दी गई ।इसको लेकर गांव के ही दिनेश जोशी ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान सेक्टर सुपरवाइजर शेषाराम, माणकचंद, पन्नालाल, बीएलओ कैलाश कुमार,वार्ड पंच राजेश सोनी लखनराम मीणा,सरपंच पति चंपालाल,उपसरपंच ओम प्रकाश ,ग्रामसेवक योगेश गुर्जर ,पटवारी जीवाराम पंचायत सहायक शंकरलाल, निर्मल जोशी आदि मौजूद थे।
टीम-news27rajasthan
मारवाड़ जंक्शन पाली
राजस्थान सरकार की छूट मिलने के बाद से राजस्थान से बाहर प्रवास करने वाले मजदूरों और प्रवासियों को का आना शुरू हो गया है ।मंजूरी मिलने के बाद से प्रवासियों में खुशी की लहर है । लोगो की यह खुशी कहीं गम में ना बदल जाए इसलिए राजस्थान सरकार ने विशेष तौर से इन बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य टीम से स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखने के निर्देश के अनुसार शुक्रवार देर रात सूरत से आये उन्नीस प्रवासियों की स्क्रनीग की गई तथा इनको घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई । एवं क्वॉरेंटाइन में रहने व लोगों से संपर्क नही करने की हिदायत दी गई ।इसको लेकर गांव के ही दिनेश जोशी ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान सेक्टर सुपरवाइजर शेषाराम, माणकचंद, पन्नालाल, बीएलओ कैलाश कुमार,वार्ड पंच राजेश सोनी लखनराम मीणा,सरपंच पति चंपालाल,उपसरपंच ओम प्रकाश ,ग्रामसेवक योगेश गुर्जर ,पटवारी जीवाराम पंचायत सहायक शंकरलाल, निर्मल जोशी आदि मौजूद थे।
टीम-news27rajasthan
0 टिप्पणियाँ