ब्रेकिंग न्यूज़
हरियामाली से लिया कोरोना रिपीट टेस्ट आया नेगेटिव
सोजत रोड़ पाली
सोजत क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर ग्राम हरियामाली व गुड़ारामसिह से लिए गए दो रिपीट सैंपल की रिपोर्ट आज आई नेगेटिव। सोजत ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जस्सा राम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा ग्राम हरियामाली से बच्चे का लिया गया रिपीट सैंपल आया नेगेटिव तो वही गुड्डा रामसिंह से भी लिया गया रिपीट सैंपल भी नेगेटिव आया है
प्रशासन ने ली राहत की सांस ग्रामीणों का हुआ भय कम ।
रिपोर्टर-बाबूलाल पंवार
हरियामाली से लिया कोरोना रिपीट टेस्ट आया नेगेटिव
सोजत रोड़ पाली
सोजत क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर ग्राम हरियामाली व गुड़ारामसिह से लिए गए दो रिपीट सैंपल की रिपोर्ट आज आई नेगेटिव। सोजत ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जस्सा राम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा ग्राम हरियामाली से बच्चे का लिया गया रिपीट सैंपल आया नेगेटिव तो वही गुड्डा रामसिंह से भी लिया गया रिपीट सैंपल भी नेगेटिव आया है
प्रशासन ने ली राहत की सांस ग्रामीणों का हुआ भय कम ।
रिपोर्टर-बाबूलाल पंवार
0 टिप्पणियाँ