BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए दूल्हा दुल्हन बंधे परिणय सूत्र में

सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए दूल्हा दुल्हन बंधे परिणय सूत्र में

खिंवाड़ा पाली


मारवाड़ जंक्शन के बासोर गांव के प्रजापत  समाज के परिवार ने सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए बेहद सादे तरीके से शादी कर एक मिसाल पेश की है । वैसे तो शादी में आज मेरे यार की शादी है , बहारो फूल बरसाओ जैसे गानों की गुज रहती है लेकिन इस शादी में ये गुज गायब रही। इस शादी में न तो बेंड बाजा का इस्तेमाल हुआ और न ही बारातीयो को बुलाया गया। इस्तेमाल हुआ तो सिर्फ कोरोना के खिलाफ सेनेटाइजर व मास्क ।
मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड के बासोर गांव में मंगलवार को हुआ यह विवाह लोकडाउन के बीच चर्चा का विषय बन गया है । बता दें कि रानी तहसील के घेनडी गांव से बासोर गांव बारात आई थी बारात में केवल चार पांच लोग ही शामिल थे दूल्हा महेश प्रजापत अपने पिता रमेश प्रजापत व चार अन्य परिजन के साथ बासोर गांव पहुचे । सामाजिक दूरी के नियम का पालन करवाते हुए यहाँ सादगी और रीति रिवाज से विवाह संपन्न करवाया गया ।
उपखंड मजिस्ट्रेट महोदय रानी के आदेशो की पालना में विवाह स्थल कुमारो का बेरा बासोर मारवाड़ जंक्शन पर R RT प्रभारी पी ई ई ओ तुलसाराम बोगरेसा द्वारा निरीक्षण किया गया एवं मौके स्थल पर एक अध्यापक मोहनलाल चौधरी को नियुक्त किया जिन्होंने बाहर से आने वाले लोगों की सूची मय  व फोन नंबर दर्ज किए साथ ही लॉक डाउन और सोशल डिस्ट्रेसिंग का विशेष पालन करने की हिदायत दी गई दूल्हा दुल्हन को सेनेट्राईज़ द्वारा दोनों को हाथ धुलाया गया वह सरकारी आदेशों की पालना का निदेश दिया गया।

टीम -news27rajasthan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ