BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

अवैध देशी शराब के दो सौ कर्टनों से लदी पिकअप वाहन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

पाली : अवैध देशी शराब के दो सौ कर्टनों से लदी पिकअप वाहन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

पाली/बाबरा। जिले के रास थाना पुलिस ने कुडक़ी सरहद में नाकाबंदी कर एक पिकअप वाहन में बड़ी मात्रा में लदे अवैध देशी शराब के कर्टनोंको जब्त कर पिकअप में रखे देशी शराब के कर्टनों में से साढ़े नौ हजार से अधिक पव्वे बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
रास थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार दुगस्तावा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल कोटेकी के निर्देशन पर शनिवार शाम चार बजे करीब मुखबीर ईतला पर एक पीकअप वाहन में अवैध देशी शराब के परिवहन होने की सूचना पर रास थाना क्षेत्र के कुडक़ी सरहद पर थानाप्रभारी दुगस्तावा के नेतृत्व में एएसआई बाबुलाल, कांस्टेबल कालुराम, ददेल खान, सुरेन्द्र कोथ, सौराज जाट, रामपालसहित पुलिस टीम ने नाकाबंदी की। इस दौरान जोधपुर पासिंग की एक पिकअप वाहन सीमावर्ती अजमेर जिले के पीसांगन की ओर से आने वाले रास्ते पर नाकाबंदीके दौरान पुलिस ने पिकअप वाहन को रोकने का ईशारा किया तो वाहन चालक नाकाबंदी तोडकऱ भागने लगा।
इस पर पुलिस टीम ने पिकअप वाहन को घेरते हुए रूकवाकर तलाशी ली तो पिकअप में बिना अनुज्ञा-पत्र के अवैध देशी शराब के 200 कर्टनों में रखे कुल 9600 अवैध देशी शराब के पव्वें बरामद कर आरोपी जोधपुर जिले के पीपाड़सिटी निवासी राजूराम माली (35) पुत्र गोबरराम को गिरफ्तार कर प्रकरण में प्रयुक्त पिकअप वाहन नंबर आरजे-19- जीजी 2737 को जब्त किया है।
काम आई तत्परता
थानाप्रभारी सुरेन्द्रकुमार दुगस्तावा ने बताया कि अवैध शराब से लदे पीकअप वाहन सीमावर्ती अजमेर जिले के पीसांगन क्षेत्र के रास्ते होकर कुडक़ी से सरहद में आते ही कुडक़ी चौकी से आरक्षी कालुराम, दलेल खान सहित रास थाना पुलिस की तत्परता से अवैध शराब परिवहन का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

#NEWS27NETWORK

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ