BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

टेन्ट फोटोग्राफर, हलवाई यूनियन ने उपखण्ड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन , मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

टेन्ट फोटोग्राफर, हलवाई यूनियन ने
उपखण्ड मुख्यालय पर किया  प्रदर्शन ,,,
मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन,,,,


मारवाड़ जंक्शन पाली

 उपखंड मुख्यालय पर  सैकड़ों की तादाद में टेंट, हलवाई, फोटोग्राफर आदि व्यवसाय से जुड़े यूनियन  लोगों ने आक्रोशित रैली निकालकर उपखंड अधिकारी मारवाड जंक्शन पुष्पा कंवर सिसोदिया को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।

 ज्ञापन में बताया कि कोरोनो महामारी के चलते बीते 6 महीनों से उनके धंधे चौपट हो गए हैं जो सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है उनमें संशोधन किया जाए और विवाह विवाह शादियों उत्सव में 50 और 100 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की जगह उनकी संख्या 300 की जाए ताकि उनका धंधा रोजगार चल सके।

 बीते 6 महीनों से मार्च से लगाकर इन व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों का धंधा चौपट हो चुका है
 गाइडलाइन के चलते समारोह में कमी
 इसी के चलते टेंट हलवाई बैंड लाइट डेकोरेशन फोटोग्राफर सहित अन्य यूनियन के पदाधिकारी  सरकार की इस गाइडलाइन  का विरोध करते हुए हाथों में सरकार विरोधी तकिया लेकर हाथों में काली पट्टी बांध जुलूस निकालते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुचे और सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के  नाम ज्ञापन  उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
नई गाइडलाइन मे जो समारोह में सो व्यक्ति को मौजूदगी बताई गई है । उन्हें 400 के करीब व्यक्ति को शामिल होने की अनुमति दे ताकि हमारा व्यवसाय वापस सही तरीके से चल सके और हम अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।




   रिपोर्टर- सुरेश पंवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ