BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

सिरियारी पुलिस ने सेंट्रो कार से पोस्ट डोडा किया बरामद , तीन डोडा तस्कर गिरफ्तार।

सिरियारी पुलिस ने सेंट्रो कार से पोस्ट डोडा किया बरामद , तीन डोडा तस्कर गिरफ्तार।

  एक बाल अपचारी को लिया संरक्षण में।

पाली।

 जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी  ओर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के  आदेश अनुसार सोजत वर्ता अधिकारी हेमंत जाखड़ के सुपरविजन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत सीरियारी थाना टीम को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी।

 सीरियारी थाना अधिकारी सुरेश सारण मय जाब्ता द्वारा करमाल चौराहा के निकट  महादेव मंदिर के पास नाकाबंदी के दौरान एक सेंट्रो कार रुकवाने पर उसमें रखे प्लास्टिक की पैकिंग में 250 ग्राम 500 ग्राम के पैकिंग में रखी गई 20 किलो डोडा पोस्ट सेंट्रो कार से बरामद की गई ।

वहीं पुलिस ने  3  डोडा तस्कर मुलजिम को गिरफ्तार किया तो वहीं उनके साथ एक बाल अपचारी को भी सर क्षण में लिया।

सिरियारी थानां अधिकारी सुरेस सारण द्वारा  इन मुलजिमो को गिरफ्तार किया गया

1 घीसूलाल पुत्र सोहनलाल , उम्र 42 वर्ष  जाति दर्जी, निवासी  देवडा गुडा , थानां आमेट  जिला राजसमंद ।
2 रतन सिंह पुत्र माधव सिंह  उम्र 25 वर्ष  जाति राजपूत, देवड़ा गुडा ,थानां आमेट  जिला राजसमंद
3 भरत कुमार पुत्र गिरधारी लाल  उम्र 20 वर्ष  जाति ,सेन  ,निवासी  डाला खेड़ा थानां आमेट, जिला राजसमंद, 

4 फतेह सिंह पुत्र भंवर सिंह उम्र 16 वर्ष निवासी  देवड़ा गुडा ,थानां आमेट  जिला राजसमंद जाति राजपूत को सरंक्षण में लिया

 वहीं जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी द्वारा इस अनुसंधान की जांच सोजत रोड थाना अधिकारी सीमा जाखड़ को सौंपी गई।


मारवाड़ जंक्शन सुरेश पँवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ