BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

लोक सभा आम चुनाव 2019




पाली, 13 अपेल । स्वीप कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से रामासिया, तोगावास, बोमादडा समेंत विभिन्न स्थानो पर आयोजित महिला चोपालो में महिलाओ ने हाथो में निर्वाचन संबधित रेली निकाल हम सब  ने ठाना है मतदान करने जाना हैं के नारे लगाए वही राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित महिला जाजम कार्यक्रम में निष्पक्ष व भयमुक्त होकर मतदान करने का संकप्प दिलाया। इस दौरान सुमन जाटव एवं प्रचेता प्रभा सोलंकी ने आंगनबाड़ी एवं अन्य महिलाओं को लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की बात कहीं। इस मोके पर जब्बर बीएलओ जब्बर सिंह, मो शाकिर,भंवरी देवी,संतोष सेन, सरोज देवी,प्रभा शर्मा,रेखा सेन,भंवरी सोनी,गायत्री, सुरेश कुमार,लालचंद,शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ