सोजत रोड (पाली)
सोजत रोड मे महिलाओं ने गणगौर का व्रत रख अपने पति की लंबी आयु की कामना।
गणगौर का त्यौहार ये त्योहार चैत्र शुक्ल की तृतीया को मनाया जाता है. महिलाएं सोलह श्रृंगार कर सिर पर कलश लेकर महिलाएं पूजा के लिए घर से निकलती है विधि-विधान से पूजा करती है ।
वह अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है।
इस दिन महिलाएं शिव-गौरी की पूजा कर व्रत रखती हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने पार्वतीजी को और पार्वतीजी ने पूरे स्त्री-समाज को सौभाग्य का वरदान दिया था.।
यह त्यौहार ज्यादातर राजस्थान में मनाया जाता है.।
इसके अलावा ये त्यौहार गुजरात, पश्चिम बंगाल, और मध्य प्रदेश, के कुछ भागों में भी मनाया जाता है
रिपोर्टर बाबूलाल पवार
सोजत रोड पाली ,राजस्थान
न्यूज27राजस्थान
सोजत रोड मे महिलाओं ने गणगौर का व्रत रख अपने पति की लंबी आयु की कामना।
गणगौर का त्यौहार ये त्योहार चैत्र शुक्ल की तृतीया को मनाया जाता है. महिलाएं सोलह श्रृंगार कर सिर पर कलश लेकर महिलाएं पूजा के लिए घर से निकलती है विधि-विधान से पूजा करती है ।
वह अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है।
इस दिन महिलाएं शिव-गौरी की पूजा कर व्रत रखती हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने पार्वतीजी को और पार्वतीजी ने पूरे स्त्री-समाज को सौभाग्य का वरदान दिया था.।
यह त्यौहार ज्यादातर राजस्थान में मनाया जाता है.।
इसके अलावा ये त्यौहार गुजरात, पश्चिम बंगाल, और मध्य प्रदेश, के कुछ भागों में भी मनाया जाता है
रिपोर्टर बाबूलाल पवार
सोजत रोड पाली ,राजस्थान
न्यूज27राजस्थान


0 टिप्पणियाँ