अच्छी खबर ,,सड़क के दोनों तरफ खुदाई कार्य शुरु ,,राहगीरों को मिलेगी राहत
चोपड़ा
सोजत से जोधपुर स्टेट हाईवे 58 का काम शुरू
सोजत से जोधपुर जाने वाली स्टेट हाईवे 58 का काम शुरू हो गया है। पिछले कई सालों से हाईवे का निर्माण शुरू नहीं हुआ था। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क इतनी क्षतिग्रस्त थी वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा था । यह सड़क रुपावास, चौपड़ा, मोरटुका, काकेलाव होते हुए जोधपुर पहुंचती है । राधा किशन कंट्रक्शन कंपनी डेगाना की और से स्टेट हाईवे 58 का निर्माण किया जा रहा है
जर्जर सड़क से कई बार हो चुके हादसे,, इस सड़क के चारों तरफ गड्ढों से कई बार रात के समय में नीचे गिर कर दुपहिया वाहन चोटिल हो चुके हैं ।
इनका कहना है
यह तो बड़ी खुशी की बात है स्टेट हाईवे 58 का निर्माण शुरू हुआ है।
डूंगर गुर्जर समाजसेवी
चोपड़ा पाली से दिनेश गोस्वामी की रिपोर्ट
चोपड़ा
सोजत से जोधपुर स्टेट हाईवे 58 का काम शुरू
सोजत से जोधपुर जाने वाली स्टेट हाईवे 58 का काम शुरू हो गया है। पिछले कई सालों से हाईवे का निर्माण शुरू नहीं हुआ था। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क इतनी क्षतिग्रस्त थी वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा था । यह सड़क रुपावास, चौपड़ा, मोरटुका, काकेलाव होते हुए जोधपुर पहुंचती है । राधा किशन कंट्रक्शन कंपनी डेगाना की और से स्टेट हाईवे 58 का निर्माण किया जा रहा है
जर्जर सड़क से कई बार हो चुके हादसे,, इस सड़क के चारों तरफ गड्ढों से कई बार रात के समय में नीचे गिर कर दुपहिया वाहन चोटिल हो चुके हैं ।
इनका कहना है
यह तो बड़ी खुशी की बात है स्टेट हाईवे 58 का निर्माण शुरू हुआ है।
डूंगर गुर्जर समाजसेवी
चोपड़ा पाली से दिनेश गोस्वामी की रिपोर्ट


0 टिप्पणियाँ