BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

एक शाम रणछोड़ बावजी के नाम भजन संध्या आज

एक शाम रणछोड़ बावजी के नाम भजन संध्या आज ।


खिंवाड़ा - निकटवर्ती बांता गांव में देववंशीय मालवीय लोहार रणछोड़ भगवान मंदिर ट्रस्ट नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम श्री रणछोड़ भगवान के नाम विशाल भजन संध्या आज आयोजित की जाएगी । नवयुग मंडल ग्रुप बांता  ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक शाम रणछोड़ भगवान के नाम भजन संध्या आयोजित की जायेगी । जिसमें किशोर राम म्यूजिकल ग्रुप नाडोल के संयुक्त तत्वाधान में भजन गायक पुष्कर सांखला उदयपुर, पवन मारवाड़ी जोधपुर, हास्य कलाकार अर्जुन सेना सोजत सहित जाने माने कलाकार द्वारा अपनी भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।


रिपोर्टर-जितेन्द्र वैष्णव
खिंवाड़ा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ