सोजत रोड ( पाली)
सोजत रोड बगड़ी मार्ग पर आवासीय चरित्र निर्माण शिविर सात दिवसीय रखा गया।
अखिल भारतवर्षीय साधु मार्मी शान्त क्रांत जैन श्रावक संघ के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय चरित्र निर्माण शिविर का आज समापन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष ने की वहीं मुख्य अतिथि ज्ञान ढेडिया ब्यावर थे। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण अहिंसा व चरित्र निर्माण रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें 300 शिविरार्थियों ने भाग लिया।
नवीन प्रज्ञा जी ने जल ही जीवन है पर उद्बबोधन दे पानी की एक-एक बूंद बचाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओमप्रकाश गुंनदेचा ,केवल चंद खिवेसरा ,राजेश कुमार गुंदेचा, शांतिलाल पावेचा, ऋषभ गुंदेचा ,दिनेश खिवेसरा, इंदर चंद खाटेड, भेरूलाल गुंदेचा ,अनिल शर्मा, दिलीप खाटेड,आदि का सहयोग रहा।
सोजतरोड से बाबूलाल पवार की रिपोर्ट
सोजत रोड बगड़ी मार्ग पर आवासीय चरित्र निर्माण शिविर सात दिवसीय रखा गया।
अखिल भारतवर्षीय साधु मार्मी शान्त क्रांत जैन श्रावक संघ के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय चरित्र निर्माण शिविर का आज समापन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष ने की वहीं मुख्य अतिथि ज्ञान ढेडिया ब्यावर थे। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण अहिंसा व चरित्र निर्माण रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें 300 शिविरार्थियों ने भाग लिया।
नवीन प्रज्ञा जी ने जल ही जीवन है पर उद्बबोधन दे पानी की एक-एक बूंद बचाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओमप्रकाश गुंनदेचा ,केवल चंद खिवेसरा ,राजेश कुमार गुंदेचा, शांतिलाल पावेचा, ऋषभ गुंदेचा ,दिनेश खिवेसरा, इंदर चंद खाटेड, भेरूलाल गुंदेचा ,अनिल शर्मा, दिलीप खाटेड,आदि का सहयोग रहा।
सोजतरोड से बाबूलाल पवार की रिपोर्ट


0 टिप्पणियाँ