BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

अवैध रूप से अफीम दूध परिवहन करते हुए कार जब्त एक गिरफ्तार

अवैध रूप से अफीम दूध परिवहन करते हुए कार जब्त एक गिरफ्तार

पाली
रोहट थाना पुलिस ने अवैध रूप से अफीम दूध के साथ भवर लाल पुत्र रतनाराम निवासी निम्बली को गिरफ्तार कर कार को भी जब्त किया गया थाना प्रभारी कमलेश गहलोत ने बताया कि एक कार को रूकवाकर तलाशी ली तो 300 ग्राम अफीम दूध पाया गया जिसको जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

पाली से रमेश दायमा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ