साण्डेराव पुलिस थाना मे एस सी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
साण्डेराव से संवाददाता भंवरलाल मीणा कि रिपोर्ट के अनुसार साण्डेराव पुलिस थाना साण्डेराव में अनूसूचित जाति एव अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है
जानकारी के अनुसार प्रार्थी नारायण लाल पुत्र भगाजी जाति मेघवाल निवासी पराखिया ने रिपोर्ट पेश कर बताया पराखिया निवासी माकणराम, नगाराम, थाना राम, जाति देवासी इन सभी आरोपियों ने एक राय होकर नारायणलाल व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कि और नारायण कि पत्नी की ओढनी खीच कर लज्जा भंग कि एवं जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित किया गया
मामला सामने आते पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रहे है ।
साण्डेराव से संवाददाता भंवरलाल मीणा कि रिपोर्ट के अनुसार साण्डेराव पुलिस थाना साण्डेराव में अनूसूचित जाति एव अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है
जानकारी के अनुसार प्रार्थी नारायण लाल पुत्र भगाजी जाति मेघवाल निवासी पराखिया ने रिपोर्ट पेश कर बताया पराखिया निवासी माकणराम, नगाराम, थाना राम, जाति देवासी इन सभी आरोपियों ने एक राय होकर नारायणलाल व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कि और नारायण कि पत्नी की ओढनी खीच कर लज्जा भंग कि एवं जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ित किया गया
मामला सामने आते पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रहे है ।

0 टिप्पणियाँ