BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

गुंदोज में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

गुंदोज में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन



544 पशुओं का किया निशुल्क  उपचार
रानी पाली


खौड | गुंदोज गांव में पशु चिकित्सालय परिसर में शनिवार को निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ | जिसमें 544 पशुओं का उपचार कर निशुल्क दवा वितरित की गई | यह शिविर आचार्य विजय नित्यानंद सुरीश्वर महाराज की प्रेरणा स्रोत लाभार्थी परिवार सरस्वती देवी मगनलाल कोठारी गुंदोज के द्वारा पशु कैंप का आयोजन किया गया| इस दौरान लाभार्थी परिवार द्वारा हरा घास तथा गुड गायों को खिलाया गया| शिविर के आयोजन में  आचार्य नित्यानंद सुरीश्वर महाराज ने कहा कि ऐसे  सेवा के नेक कार्य व धर्म पुण्य के कार्य के व्यक्ति को करने चाहिए| जिसको लेकर शिविर के आयोजन को लेकर लाभार्थी परिवार को आशीर्वाद दिया| इस मौके पर मुनि मोक्षानंद, भामाशाह मगनलाल कोठारी, अध्यक्ष भंवरलाल काकरिया, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश त्रिवेदी, डॉ. सुरेश कुमार शर्मा, डॉक्टर मनरूप नारायण, ताराचंद, सोहनलाल नोगिया, देवकरण आदि मौजूद रहे|

जुगल किशोर बावल की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ