BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

भीनमाल में सडक़ मार्ग पर जले हालत में मिले बाइक व शव

जालोर




भीनमाल में सडक़ मार्ग पर जले हुए मिले बाइक व शव
- कावतारा से नरता रोड पर धन्नजी की ढाणी के पास मिले जला हुआ शव व बाइक

जालोर। जिले के भीनमाल के पास कावतारा से नरता रोड पर धन्नजी की ढाणी के पास सडक़ पर अल सवेरे एक युवक का शव व बाईक जले हुए हालात में मिलने पर सनसनी फैल गयी। सवेरे करीब 6 बजे शव को सडक़ से गुजरते लोगों ने देखा तो यह सूचना भीनमाल पुलिस को दी। भीनमाल पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
भीनमाल पुलिस उपअधिक्षक हुकमाराम विश्रोई ने बताया कि शव की शिनाख्त जुजांणी निवासी जैपाराम पुत्र सदाराम चौधरी के रुप में हुई है। कावतारा से नरता रोड़ पर शव व बाईक दोनों जले हुए हालात में मिले है।
शव के उपर बाइक की स्थिति से प्रथमदृष्टया घटना हत्या की लग रही है। सुनसान रास्ते पर बाईक व युवक के जले हुए शव को लावारिश तरीके से फेक देना हत्या की आंशका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की ओर से गहनता से परिजनों व गांव वालों से पूछताछ कर रही है।

रात्रि की प्रतित हो रही है घटना-
सुनसान मार्ग पर रात्रि में घटना हुई प्रतित हो रही है। पुलिस अनुसार जांच के दौरान रात्रि में करीब 1-2 बजे की घटना सामने आ रही है। टीम की ओर से मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की जा रही है।


जालोर से पोलाराम गहलोत की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ