खिंवाड़ा कस्बे में भामाशाह व ग्राम पंचायत के सहयोग से होगा उजाला
खिंवाड़ा पाली
29 जून - कस्बे के मानव कल्याण सेवा संघ ट्रस्ट के हेमराज जैन समाजसेवी हेमराज श्री श्रीमाल व ग्राम पंचायत के सयुंक्त तत्वावधान में कस्बे के लगभग 300 विधुत पोल पर सभी जगह एलईडी रोड लाइट शनिवार को लगवाई जा रही है , इससे पहले शनिवार को सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरपंच मोहन आचार्य समाजसेवी हेमराज जैन सहायक अभियंता एसपी शर्मा , नरपतसिंह उदावत , सत्तार मोहमद ,सुजाराम चौधरी ,
मदनलाल दर्जी , कपूरचंद जैन , राजू सिंह , हंसाराम चौधरी के सानिध्य में पूजा अर्चना कर विधुत पोल पर एलईडी रोड लाइट लगाकर शुभारंभ किया ।
सहायक अभियंता एसपी शर्मा ने बताया कि भामाशाह व ग्राम पंचायत के अथक प्रयासों से लगाई जा रही 300 एलईडी से विधुत ऊर्जा की बचत होगी साथ ही पूरे कस्बा में उजाला होगा ।
News27rajasthan पाली
रमेश दायमा की रिपोर्ट
खिंवाड़ा पाली
29 जून - कस्बे के मानव कल्याण सेवा संघ ट्रस्ट के हेमराज जैन समाजसेवी हेमराज श्री श्रीमाल व ग्राम पंचायत के सयुंक्त तत्वावधान में कस्बे के लगभग 300 विधुत पोल पर सभी जगह एलईडी रोड लाइट शनिवार को लगवाई जा रही है , इससे पहले शनिवार को सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरपंच मोहन आचार्य समाजसेवी हेमराज जैन सहायक अभियंता एसपी शर्मा , नरपतसिंह उदावत , सत्तार मोहमद ,सुजाराम चौधरी ,
मदनलाल दर्जी , कपूरचंद जैन , राजू सिंह , हंसाराम चौधरी के सानिध्य में पूजा अर्चना कर विधुत पोल पर एलईडी रोड लाइट लगाकर शुभारंभ किया ।
सहायक अभियंता एसपी शर्मा ने बताया कि भामाशाह व ग्राम पंचायत के अथक प्रयासों से लगाई जा रही 300 एलईडी से विधुत ऊर्जा की बचत होगी साथ ही पूरे कस्बा में उजाला होगा ।
News27rajasthan पाली
रमेश दायमा की रिपोर्ट


0 टिप्पणियाँ