बीकानेर
बज्जू थाना क्षेत्र के चारणवाला 9पीएसएम गांव में एक महिला अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ रोही में बकरियां चराने गई थी, जहां खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूब जाने से चारों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बज्जू पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया।
चारणवाला 9पीएसएम निवासी आसराम भाट की पत्नी मूर्ति (30) जो कि अपने बच्चों पूजा (9), रोहिताश (6) व छह माह की बच्ची के साथ रोही में बकरियां चराने गई थी । जहां चारों के शव खेत में बनी पानी की डिग्गी में मिले। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पता लगा रही है यह आत्महत्या है या फिर हत्या।
News27rajasthan
बीकानेर से रामलाल लावा की रिपोर्ट
बज्जू थाना क्षेत्र के चारणवाला 9पीएसएम गांव में एक महिला अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ रोही में बकरियां चराने गई थी, जहां खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूब जाने से चारों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बज्जू पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया।
चारणवाला 9पीएसएम निवासी आसराम भाट की पत्नी मूर्ति (30) जो कि अपने बच्चों पूजा (9), रोहिताश (6) व छह माह की बच्ची के साथ रोही में बकरियां चराने गई थी । जहां चारों के शव खेत में बनी पानी की डिग्गी में मिले। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पता लगा रही है यह आत्महत्या है या फिर हत्या।
News27rajasthan
बीकानेर से रामलाल लावा की रिपोर्ट


0 टिप्पणियाँ