BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

मगरतलाव में आयोजित नानी बाई रो मायरो में उमड़े श्रद्धालु

मगरतलाव में आयोजित नानी बाई रो मायरो में उमड़े श्रद्धालु 

खिंवाड़ा पाली



 देसुरी पंचायत समिति के मगरतलाव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो   भव्य कथा के साथ मंगलवार को  सम्पन हुआ ।
 मगरतलाव की  पावन धन्य धरा के प्रांगण में इस कथा का भव्य आयोजन कथा वाचक रमतेराम के सानिध्य में आयोजित हुआ,
इस मौके पर कथा वाचक रमतेराम ने कहा कि मनुष्य को धर्म की राह पर चलना चाहिए ताकि उसका जीवन सफल हो सके ।
तीन  दिन तक चली इस कथा को देखने के लिए सेकड़ो की तादात में लोग मौजूद रहे।
कथा वाचक रमतेराम ने  कहा कि अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान जरूर करना चाहिए। अनाथो ओर पशु पक्षियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है।

इस मौके पर कथावाचक रमतेराम का कथा आयोजक डूंगर सिंह ,महेंद्रसिंह , लक्ष्मणसिंह परिवार द्वारा स्वागत किया गया ,
इस अवसर पर कृषि अधिकारी जसवंतसिंह सोलंकी , जयसिंह , कुंदनसिंह , उप सरपंच राजवीरसिंह , जितेंद्रसिंह मगरतलाव सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।


News27rajasthan पाली
रमेश दायमा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ