भीषण गर्मी में यात्रियों की सेवा कर रहे समाजसेवी
सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर भीषण गर्मी में यात्रियों को आरओ का शुद्ध पानी पिला रहे है समाजसेवी
सोजतरोड पाली
गर्मी शुरू होते ही जलसेवा में तैयार रहते है पिछले करीब 1 महीने से जहा लू के थपेड़ो व भीषण गर्मी के चलते घर से लोग बाहर नही निकलते वहीं सोजतरोड के रेल्वे स्टेशन पर रेल यात्रियों के हलक तर करने को कस्बे के जलसेवा संस्था के समाजसेवी रोज करीब ढाई हजार लीटर आरओ पानी पिलाकर यात्रियों के हलक तर कर रहे है।
रेल्वे नियमों को ध्यान में रखकर यात्रियों को चढ़ने उतरने में तकलीफ व असुरक्षा न हो इसके चलते सेवा में लगे ग्रामीण डिब्बे में बैठे यात्रियों को ठंडा आरओ पानी मुहैया करवा रहे है।
स्टेशन पर हर ट्रेन पर 2 दर्जन से ज्यादा समाजसेवी लोग आरओ पानी से भरी बाल्टियां व लोटे लेकर खड़े रहते है।आज संस्था से हर समाज धर्म के लोग अपनी सेवाएं दे रहे है।जलसेवा में सुनील भाई त्रिवेदी,तुलसीराम बैरवा,कैलाश बैरवा,ईस्माइल खां तंवर, सतार खां मौयला ,चेतनपाल सिंह,श्रवण सिंह रावत,जेठूसिंह रावत,भरत जोशी,असलम शाह,शिवरतन जोशी,जितेंद्र,ओमप्रकाश टेलर, फिरोज गोरी,असलम मीर, नेहमत,गजेंद्र सिंह,संदीप,खेतान सिंह,गणपत लाल,प्रदीपराज सिंह,बंकट मालवीय,कुणाल जोशी, मनोज प्रजापत, सहित कई समाजसेवी लगातार सेवा दे रहे है।
News27rajasthan पाली
बाबूलाल पंवार सोजतरोड
सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर भीषण गर्मी में यात्रियों को आरओ का शुद्ध पानी पिला रहे है समाजसेवी
सोजतरोड पाली
गर्मी शुरू होते ही जलसेवा में तैयार रहते है पिछले करीब 1 महीने से जहा लू के थपेड़ो व भीषण गर्मी के चलते घर से लोग बाहर नही निकलते वहीं सोजतरोड के रेल्वे स्टेशन पर रेल यात्रियों के हलक तर करने को कस्बे के जलसेवा संस्था के समाजसेवी रोज करीब ढाई हजार लीटर आरओ पानी पिलाकर यात्रियों के हलक तर कर रहे है।
रेल्वे नियमों को ध्यान में रखकर यात्रियों को चढ़ने उतरने में तकलीफ व असुरक्षा न हो इसके चलते सेवा में लगे ग्रामीण डिब्बे में बैठे यात्रियों को ठंडा आरओ पानी मुहैया करवा रहे है।
स्टेशन पर हर ट्रेन पर 2 दर्जन से ज्यादा समाजसेवी लोग आरओ पानी से भरी बाल्टियां व लोटे लेकर खड़े रहते है।आज संस्था से हर समाज धर्म के लोग अपनी सेवाएं दे रहे है।जलसेवा में सुनील भाई त्रिवेदी,तुलसीराम बैरवा,कैलाश बैरवा,ईस्माइल खां तंवर, सतार खां मौयला ,चेतनपाल सिंह,श्रवण सिंह रावत,जेठूसिंह रावत,भरत जोशी,असलम शाह,शिवरतन जोशी,जितेंद्र,ओमप्रकाश टेलर, फिरोज गोरी,असलम मीर, नेहमत,गजेंद्र सिंह,संदीप,खेतान सिंह,गणपत लाल,प्रदीपराज सिंह,बंकट मालवीय,कुणाल जोशी, मनोज प्रजापत, सहित कई समाजसेवी लगातार सेवा दे रहे है।
News27rajasthan पाली
बाबूलाल पंवार सोजतरोड
0 टिप्पणियाँ