BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

महिला की हत्या कर आत्महत्या कर रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा

अधेड़ महिला की हत्या कर आत्महत्या कर रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा

पाली



खिंवाड़ा। पुलिस थाना क्षेत्र के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र के गुड़ा देवड़ा में गुरुवार शाम को एक युवक ने महिला की हत्या कर दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची तो आरोपी मंगलसिह आत्महत्या करने के लिए कुए में गिरने लगा जिसको कांस्टेबल लालजीराम मीणा ड्राइवर राजकुमार asi कानाराम ने ततपरता दिखाते हुए बचा लिया । पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को  करीब 5:15 बजे गुड़ा देवड़ा बेरा आमावाला के खेत मे मदनसिंह पुत्र केशरसिंह जाति राजपूत की पत्नी दरिया कवर खेत मे लकड़ी बिन रही थी कि अचानक आरोपी मंगलसिह ने चाकुओं से कई वार करके हत्या कर दी सूचना पाते एएसआई सीताराम मय जाब्ता  घटना स्थल पर पहुची ओर आरोपी को कांस्टेबल लालजीराम मीणा व ड्राइवर राजकुमार asi कानाराम ने ततपरता दिखाते हुए जानजोखिम में डाल कर  कुए में आत्महत्या करते हुए को बचाया एवं गिरफ्तार किया। पुलिस ने शव मो कब्जे में लिया जिसका सुबह पोस्टमार्टम होगा ।पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

News27rajasthan पाली
रिपोर्टर-रमेश दायमा  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ