BREKING NEWS

6/recent/ticker-posts

NEWS27

वर्ल्‍ड कप मैच में मधुमक्खियों का हमला, मैदान में लेटकर खिलाड़‍ियों ने बचाई जान

वर्ल्‍ड कप मैच में मधुमक्खियों का हमला, मैदान में लेटकर खिलाड़‍ियों ने बचाई जान

एजेन्सी


आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के मैच में शुक्रवार को मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. रिवरसाइड मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका की पारी के 48वें ओवर में अचानक से सभी खिलाड़ी और अंपायर मैदान पर लेट गए. उस समय श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल और इसुरु उडाणा क्रीज पर थे. यह देखकर दर्शक और कमेंटेटर्स हैरान रह गए. फिर सामने आया कि अचानक से मैदान पर मधुमक्खियां आ गई थीं. ऐसे में खुद को बचाने के लिए खिलाड़ी मैदान पर लेट गए. इस नजारे को देखकर स्‍टेडियम में बैठे दर्शकों की हंसी छूट गई.
वहीं कमेंट्री बॉक्‍स में बैठे लोग हैरान थे कि अचानक से भी खिलाड़ी लेट क्‍यों गए हैं. जब राज से पर्दा उठा तो वे भी हंसने लगे. क्रिकेट के मैदान में ऐसा पहली बार नहीं है जब मधुमक्खियों ने मैच में खलल डाला हो. इससे पहले भी कई मौकों पर खिलाड़ी अपने आप को बचाने के लिए मैदान पर लेटने को मजबूर हो गए.
पिछले दो साल में यह दूसरा मौका है जब श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका के मैच में मधुमक्खियां आई हैं. अप्रैल 2017 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच जोहानिसबर्ग में पिंक वनडे मैच के दौरान भी मधुमक्खियों का दल मैदान में आ गया था ।

News27rajasthan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ